UP Corona: अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने दिया अपडेट

up corona update
image source - google

यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोनावायरस को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 24431 हो गई है। वहीं ठीक होटल डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या 448644 हो गई है और रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 93.45% हो गया है।

कल उत्तर प्रदेश में 148222 सैंपल की जांच की गई और अब तक कुल 14717483 सैंपल की जांच हो चुकी है। बता दें सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है। यूपी में 477895 कोरोना के मरीज हैं। इनमें से 24858 सक्रिय मामले हैं और अब तक 6983 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

कोरना से सबसे प्रभावित जिला

उत्तर प्रदेश में Corona के सबसे ज्यादा मामले लखनऊ 62728 है। इसके बाद कानपुर नगर 27769, प्रयागराज 23677, गोरखपुर 18846, गाजियाबाद 18339, वाराणसी 17479, गौतम बुद्ध नगर में 17422, इसी तरह बागपत, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर और झांसी में कोरोना के मरीज है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × five =