यूपी: 1551 तबलीगी जमात के लोग चिन्हित, 259 पासपोर्ट जब्त

tabligi community
google

प्रदेश में 314 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव हैं। इनमें से 168 तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोग है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहां की ‘1551 तबलीगी जमात के लोगों को चिन्हित किया गया है इनमें से कई विदेशी भी हैं। 259 विदेशियों के पासपोर्ट को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति के पास तबलीगी जमात से जुड़ी हुई कोई जानकारी हो तो वो अपने पास के थाने पर इसकी सूचना दे सकता है।’

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 354 नए मामले, मरने वालों की संख्या भी बढ़ी

बता दें देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने की एक बड़ी वजह तबलीगी जमात है। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले कई लोग अभी सामने नहीं आए हैं। जबकि सरकार द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग सामने आ जाएं। जिससे उनका इलाज करके सही किया जा सके।

जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को जेल से उनके घर किया गया स्थानांतरित

तबलीगी जमात के 1257 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है। कुछ लोग जो अभी प्रदेश में वापस नहीं आए हैं। उनकी तलाश की जा रही हैं। इसके साथ ही गांव में आने वाले बाहरी लोगों की सूचना इकट्ठा की जा रही है और उनको क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × four =