भाजपा नेता का बेतुका बयान, घबराए मुल्क ने छोड़ी होगी ज़हरीली गैस

absurd statement of bjp-leader-vineet
image source google

कहते हैं राजनीति में बयानबाजी अपना अलग स्थान रखते हैं, और बयान बाजी भी ऐसी जिसके न सिर हो न पैर।। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है जहां पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनीत अग्रवाल से जब प्रदूषण नियंत्रण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपना अलग ही बयान दे डाला।

विनीत अग्रवाल ने कहा कि यह जहरीली हवा जो आ रही है वह जहरीली गैस आई है, हो सकता है किसी बगल के मुल्क ने छोड़ी हो, और हम से घबराया हुआ हो। मुझे लगता है यह पाकिस्तान या चाइना के द्वारा छोड़ी गई है क्योंकि वह हमसे घबराए हुए हैं।

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि नेता जी क्या कह गए शायद इन्हें खुद नहीं मालूम है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के इतने वरिष्ठ नेता द्वारा दिए गए इस बयान से आपको खुद स्पष्ट हो जाएगा कि राजनीति में सब कुछ जायज है, और जबान जब चलती है तो कुछ नहीं देखती है।

About Author