युवक ऑनलाइन मंगवाता था तलवारें, घर पर छापा मारने के बाद पुलिस के उड़े होश

43 swords were found from home
image source - google

औरंगाबाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है की ये युवक ऑनलाइन तरह-तरह के धारदार हथियार मांगता था और ये काम वो कई सैलून से कर रहा था। लेकिन इस बार पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

औरंगाबाद जोन 2 के डी सी पी दीपक गिरह ने बताया कि हमे ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी कि एक युवक ने ऑनलाइन तलवारें मंगवाई है। जिसके बाद पुलिस ने कोरियर गाड़ी की तलाशी ली और उसमें 4 तलवारें मिली। जिसके बाद उसे कब्जे में ले लिया गया।

इसके बाद पुलिस ने युवक के घर पहुंचकर उसके घर की तलाशी ली। यहाँ पुलिस को 43 तलवारें मिली जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। युवक के घर से 43 तलवारें, 6 कुकरी और 2 गुप्ति पुलिस ने जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।

NCC विदेशी प्रति​भागियों की भागीदारी में एक बड़ा परिवर्तन

अभी तक की हुई पूछताछ में युवक ने जो बताया उस पर पुलिस को भरोसा नहीं है। इस लिए पुलिस अपने स्तर से जाँच करने में लगी हुई है। युवक ने अपनी सफाई में कहा है कि वो इन तलवारों को सादी समारोह में किराये पर देता था।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × 3 =