‘अ सूटेबल ब्वाय’ के जिस दृश्य पर हुआ विवाद, उस पर क्या बोले एमपी गृहमंत्री

A suitable boy controversy
image source - google

नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाने वाली फिल्म ‘अ सूटेबल ब्वाय’ के जिस दृश्य पर विवाद हुआ है, उस पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी है। एमपी एचएम नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि रिकॉर्डिंग के लिए दिए गए निर्देशों का कोई उन्लंघन करता है तो निर्माता-निर्देशक पर सख्त कार्यवाई होगी।

उन्होंने कल सोमवार को कहा था कि उसमें कुछ भी ‘सुटेबल’ नहीं लगा मुझे। हमारे मंदिर के अंदर कोई भी चुंबन का दृश्य फिल्माया जाए और पीछे से रामधुन बजाई जाए मैं इसको अच्छा नहीं मानता, इसके लिए अन्य स्थान भी हैं।

इसी मामले पर आज नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अधिकारियों को राज्य के सभी धार्मिक स्थान जो शूटिंग के लिए चिन्हित हैं वहां रिकॉर्डिंग के लिए निर्देशित किया है ताकि किसी आपत्तिजनक दृश्य का फिल्मांकन न हो सके। अगर फिल्मांकन होता है तो Producer / director की गलती मानी जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 + three =