रामनगरी में अब भव्य मंदिर बनेगा: कल्याण सिंह

google

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस किया। इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उनके साथ सांसद राजबीर सिंह ‘राजू भैया’ मौजूद रहे। प्रेस कांफ्रेंस में कल्याण सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और 9 नवम्बर 2019 को एक ऐतिहासिक दिन बताया।

प्रेस कांफ्रेंस में कल्याण सिंह ने कही ये बातें

वित्त आयोग के चेयरमैन एनके सिंह ने की प्रेस कांफ्रेंस

  • सर्व समावेशी फैसला सर्व सम्मति से आया है और अब तीन माहीने में मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनेगा
  • राम मंदिर के साथ अयोध्या का सम्पूर्ण विकास होना चाहिए और मुझे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा विश्वास है कि रामनगरी अद्भुत बनेगी
  • मैं अयोध्या जाता रहा हूं और अब फैसला आने के बाद भी अयोध्या जाऊंगा लेकिन अभी समय और तारीख तय नही हैं
  • ढाचा गिराए जाने पर सीबीआई कोर्ट में मेरे नाम पर केस चल रहा है जिसमे आडवाणी सहित कई लोग हैं और उस केस में निर्णय आना बाकी है
  • मेरे खिलाफ 47 गवाहों की सूची सीबीआई ने पेश किए है जिनमे अभी 7 की अभी सुनवाई हुई है, इस पर अभी मैं कुछ नही कहूंगा
  • हम राम मंदिर निर्माण को राजनीति से नहीं जोड़ते हैं, अयोध्या मामले पर कोर्ट का फैसला सबकी जीत है और इसे किसी की जीत और किसी की हार के नजरिये से देखना अनुचित है
  • राम की नगरी में अब भव्य मंदिर बनेगा और अयोध्या में भी बड़े स्तर पर विकास होगा, योगी जी अयोध्या में सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है
  • मैं खुद राम भक्त हु और पहले दिन से अयोध्या के विकास व राम मदर निर्माण का सपना देखता रहा हूँ
  • 9 नवंबर 2019 एक ऐतिहासिक दिन था और इस फैसले से 500 साल पुराना विवाद खत्म हुआ है
  • यह फैसला पूरी तरह से न्याय संगत है इसीलिए किसी ने भी इसके विरोध में आवाज नही उठाई, ओवैसी के बयान पर मैं कोई टिप्पड़ी नही कर सकता
  • राम मंदिर की जो संकल्पना लोगो ने बनाई थी वो पूरी होने जा रही है
  • मैं राम मंदिर को राजनीति से नही जोड़ता हूँ और यह सांस्कृतिक मुद्दा है
  • एएसआई की खुदाई के बाद रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकारा, खाली जगह पर मस्जिद नही बनी थी

About Author