चार महीनों में बनेगा अयोध्या में भव्य राम मंदिर: अमित शाह

West Bengal elections
image source - google

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखण्ड की जनता के सामने बड़ा एलान किया। शाह ने झारखण्ड की जनता के सामने राम मंदिर के निर्माण की तारीख बताई। झारखण्ड में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने आज कहा है कि चार महीनों के भीतर अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनेगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या के लिए फैसला दिया। सौ सालों से दुनिया भर के भारतीयों की मांग थी कि अयोध्या में भव्य राममंदिर बनना चाहिए जहाँ भगवान श्रीराम का जन्म हुआ।

अयोध्या में राम की मूर्ति लगाए जाने को लेकर बनी जांच कमेटी

गृहमंत्री ने अपने सम्बोधन में आगे कहा कि “आप मुझे बताओ बनना चाहिए कि नहीं बनना चाहिए? कांग्रेस के नेता और वकील कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में कहते थे कि यह केस अभी मत चलाइये, बाद में चलाएंगे, क्यों भाई आप के पेट में क्या दर्द हो रहा है? मित्रों मै आप से कहना चाहता हूँ कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है और चार माह के अंदर आसमान को छूटा हुआ भव्य श्रीराम का मंदिर अयोध्या में बनेगा”।

About Author