राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुःख

Lighting in rajasthan
Image source Google

राजस्थान में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में सात बच्चे भी हैं। इसके अलावा पांच बच्चे बिजली गिरने से झुलसे भी हैं जिनको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

राजस्थान में कई शहरों में बारिश हुई, साथ ही व्रजपात की घटनाएं हुई हैं। रविवार को कोटा, बारां, धौलपुर, प्रतापगढ़, बांसवाडा, सिरोही, डूंगरपुर, उदयपुर, जयपुर में बारिश हुई है। इसी दौरान बिजली गिरने की ये घटना जगह पर हुई। जिसकी वजह से इतना भारी नुकसान हुआ है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आकाशीय बिजली गिरने से कनवास गांव (कोटा) में 4 एवं कूदिन्ना गांव, बाड़ी(धौलपुर) में 3 बच्चों की मृत्यु बेहद हृदयविदारक है। बच्चों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनायें हैं। घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।

भारत में प्रतिबंधित थाई-मांगुर मछलियों की हो रही इस तरह सप्लाई

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी कोटा में बिजली गिरने से चार बच्चों की मृत्यु और धौलपुर ज़िले में तीन बच्चों की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

6 + 6 =