पुलिस के 70 साल पुराने हथियार पर लगी पाबंदी

google

उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए 70 साल से चला रहे पुराने हथियार पर पाबन्दी लगा दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए 70 सालों का साथी हथियार थ्री नॉट थ्री राइफल अब बस एक सपना बन जाएगी। आपको बता दे की शुक्रवार को शासन ने इसके प्रयोग पर पाबंदी के साथ ही पुलिस कर्मियों को इंसास और एसएलआर राइफल से लैस किया है। इसी के साथ पुलिस का 70 सालों का साथी हथियार थ्री नॉट थ्री राइफल इतिहास अब बन जाएगी।

उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का सीएम बनने पर पीएम मोदी ने दी बधाई

जानकारी के मुताबिक देश में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 63 हजार इंसास और 23 हजार एसएलआर राइफलें थानों को दी जा चुकी है। पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे थ्री नाट थ्री का प्रयोग न करें। अगर किसी थाने पर इसका इस्तेमाल होता मिला तो संबंधित थाने व जिले की पुलिस लाइन के आरआई के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके साथ ही सिपाही की चल रही भर्ती प्रक्रिया को देखते हुए 8 हजार इंसास राइफल रिजर्व में गई है। इसके अलावा 8 हजार और इंसास राइफल व 10 हजार 9 एमएम पिस्टल खरीदने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है।

About Author