यूपी में 7 आईएएस 14 पीसीएस के हुए तबादले

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 7 आईएएस और 14 पीसीएस का तबदला किया है। प्रेम रंजन सिंह को उन्नाव की जगह प्रयागराज का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। इस तबादले में अरविंद सिंह को प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी की जगह लखीमपुर खीरी के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। इन तबादलों में सात जिलों में नए मुख्य विकास अधिकारी भेजे गए हैं, जिनमें चार आइएएस और तीन पीसीएस संवर्ग के अफसर हैं। इसी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी नगर निगम में फिर आइएएस अफसर को नगर आयुक्त बना दिया गया है।

जिलाधिकारी का आदेश, किसानो की समस्या को प्राथमिकता दें अधिकारी

बता दें की बिजनौर के प्रवीण मिश्रा को मुख्य विकास अधिकारी के पद से हटाकर नोएडा के अपर मुख्य कार्यपाल अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। वही लखनऊ में एनएचएम के अपर मिशन निदेशक के पद तैनात श्रुति को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा के पद पर तैनात किया गया है। वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात गौरंग राठी को नगर आयुक्त नगर निगम के पद पर तबादला किया गया है। मधुसूदन नागराज को मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी व राजेश राय एसीईओ यूपीएसआईडीसी बनाया गया है।

14 पीसीएस अधिकारियो के भी किये गए तबादले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7 पीसीएस के साथ ही 14 पीसीएस अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया है।इनमें राजेश प्रजापति मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव, प्रेमप्रकाश उपाध्याय एडीएम वित्त रायबरेली, कामता प्रसाद सिंह को मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर, रमेश मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर,प्रभाकांत अवस्थी को एडीएम सिटी आगरा बनाया गया है। बता दें की लवकुश त्रिपाठी एडीएम न्यायिक ललितपुर, अशोक शुक्ला ओएसडी राजस्व परिषद लखनऊ,अरुण यादव को नगर मजिस्ट्रेट आगरा, रामप्रकाश एडीएम वित्त जौनपुर, जगदम्बा सिंह एडीएम वित्त हाथरस ,कमलेश अवस्थी एडीएम वित्त संभल, अमित कुमार नगर मजिस्ट्रेट बदायूं व आशुतोष द्विवेदी को केजीएमयू के रजिस्ट्रार, हरिशंकर शुक्ला सिटी मजिस्ट्रेट जालौन पद पर तैनात किया गया है।

About Author