BSF का 56वां स्थापना दिवस, पीएम मोदी ने दी शुभकामनायें

56th foundation day of bsf
image source - google

आज BSF का 56वां स्थापना दिवस है जिसे सीमा सुरक्षा बल के छावला कैंप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर बीएसएफ के DG राकेश अस्थाना ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।

DG राकेश अस्थाना ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान BSF ने देश के विभिन्न जगहों पर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ निशुल्क राशन वितरण, मेडिकल कैंप व लोगों से जुड़ी अन्य सुविधाओं को प्रदान किया हैं, वह बेहद सराहनीय है।

1 दिसंबर,1965 में 25 बटालियन के साथ खड़ा हुआ ये बल आज 192 बटालियन वाले मज़बूत बल का रूप ले चुका है। BSF ने देश विरोधी ताकतों के सभी नापाक इरादे को नाकाम कर क्षेत्र में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है।

पीएम मोदी ने दी शुभकामनायें

पीएम मोदी ने भी BSF के 56वें स्थापना दिवस पर जवानों और उनके परिवार को शुभकामनायें दी और कहा कि बीएसएफ ने देश को बचाने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की सहायता करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अटूट विश्वास करते हुए खुद को एक बहादुर सेना के रूप में प्रतिष्ठित किया है। बीएसएफ पर भारत को गर्व है!

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here