अब तक इतने लाख लोगों को लग चुकी है वैक्सीन, प्रतिदिन ऑक्सीजन की पूर्ति पर क्या बोले सीएम केजरीवाल?

Delhi CM information on lockdown
image source - google

देश की राजधानी में मेडिकल व्यवस्था अब सुधर रही है। दिल्ली सीएम ने कहा कि दिल्ली को प्रतिदिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है, कल पहली बार दिल्ली को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है… लेकिन 1 दिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन से काम नहीं चलेगा, जब तक कोरोना के मामले कम नहीं हो जाते, हमें प्रतिदिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन चाहिए।

जब दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी थी तो बहुत से अस्पतालों ने बेड की संख्या कम कर दी थी। सभी अस्पतालों से निवेदन है कि वे अपने बेड की संख्या बढ़ा लें और पहले जितने बेड थे, उतने बेड उपलब्ध कराएं। उम्मीद करते हैं कि अब हमें प्रतिदिन 700 टन ऑक्सीजन मिलेगी।

बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर, आदार पूनावाला को मिलेगी Z Plus Security?

दिल्ली में हम 35,74,000 वैक्सीन डोज़ दे चुके हैं। लगभग 28 लाख लोगों ने पहली डोज़ ली है, इनमें से 7,76,000 लोगों ने दोनों डोज़ ली हैं। 18-45 आयु वर्ग में 3 दिन के अंदर दिल्ली में लगभग 1,30,000 लोगों को वैक्सीन लगी है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 − 13 =