लखनऊ में हुई हिंसा के 3 मास्टरमाइंड गिरफ्तार

lucknow
google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दंगा भड़काने वाले पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 3 मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी बाराबंकी तथा लखनऊ के इंदिरानगर से हुई है। लखनऊ पुलिस ने नदीम, अशफ़ाक़ और वसीम नाम के तीन लोगों को पकड़ा है।

गौरतलब है कि पिछले 6 महीने से पीएफआई लखनऊ में लगातार अपने पैर पसार रहा था और जुलाई तथा सितंबर में राजधानी के अंदर 2 थानों में पीएफआई के पोस्टर तक लगे थे लेकिन उस समय अधिकारियों ने इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया था। अब राजधानी लखनऊ में हिंसा हुई तो पुलिस ने पीएफआई की जांच करना शुरू कर दिया है।

सोशल मीडिया द्वारा अफवाह फ़ैलाने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) तथा नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) के नाम पर हुई इस हिंसा के दौरान प्रदेश में 16 लोगों की मौत हो गई थी। लखनऊ के परिवर्तन चौक पर 19 दिसंबर को बवाल करवाने वाला मास्टरमाइंड नदीम सख्ती बढ़ने पर बाराबंकी भाग गया था जिसे बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया है। इस हिंसा में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर चलाया था और बहुत से वाहनों को फूँक दिया था। इस हिंसक प्रदर्शन के दौरान एक युवक की मृत्यु भी हो गई थी।

About Author