सोशल मीडिया द्वारा अफवाह फ़ैलाने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार

SSP
google
  • थाना अलीगंज क्षेत्र से डॉ. अली मुल्लाह खान को गिरफ्तार करके भेजा गया जेल
  • थाना गाज़ीपुर क्षेत्र से सदन अली को गिरफ्तार करके भेजा गया जेल
  • थाना हज़रतगज क्षेत्र से फ़वाद को गिरफ्तार करके भेजा गया जेल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोशल मीडिया के ज़रिये अफवाह फैलाकर माहौल को खराब करने का प्रयास करने वालों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कलानिधि नैथानी ने सख्त कार्यवाही किया है। आज 19 दिसंबर को माहौल बिगाड़ने वाले 3 अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने जिन अभियुक्तों की गिरफ्तार किया है उनमे लखनऊ के थाना हज़रतगज क्षेत्र से फ़वाद, थाना गाज़ीपुर क्षेत्र से सदन अली तथा थाना अलीगंज क्षेत्र से डॉ. अली मुल्लाह खान हैं। यह तीनों अभियुक्त सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे थे। पकडे गए तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे बाबा रामदेव

अभियुक्त फ़वाद लखनऊ के गोमतीनगर में विभूतिखण्ड के सेल-टैक्स ऑफिस के सामने डी-344 का रहने वाला है और उसके पिता का नाम शौकत अली खान है। अभियुक्त सदन अली जनपद लखनऊ में थाना गाज़ीपुर के इन्दिरानगर में सी-2085/60 का रहने वाला है और उसके पिता का नाम इमरान अली है। डॉ. अली मुल्लाह खान जनपद लखनऊ में थाना अलीगंज के तातारपुर का रहने वाला है और उसके पिता का नाम मुश्ताक अहमद है।

About Author