यूपी: मंगलवार का दिन साबित हुआ मंगलकारी, 1 दिन में ठीक हुए 264 कोरोना मरीज

264 corona patients become health in Uttar Pradesh yesterday
image source - google

उत्तर प्रदेश के लिए कल मंगलवार का दिन मंगलकारी साबित हुआ है। अभी तक किसी भी राज्य में इतने कोरोनावायरस के मरीज 1 दिन में नहीं ठीक हुए जितने कल यूपी में ठीक हुए हैं। कल प्रदेश में 264 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब स्वास्थ्य हुए लोगों की संख्या 987 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में सिर्फ 118 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 2880 हो गई है। इनमें से 1837 सक्रिय मामले हैं जबकि कोरोना महामारी की वजह से प्रदेश में 56 लोगों की मृत्यु हुई है। कल राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य हुए 89 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और अब 80 सक्रिय मामले बचे हैं।

कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मरीज आगरा 640, फिरोजाबाद 165, कानपुर नगर 276, लखनऊ 231, गौतम बुद्ध नगर 193, मेरठ 163, मुरादाबाद 116 और सहारनपुर में 206 कोरोना पॉजिटिव लोग है। इसके बाद अन्य जिलों में संक्रमित लोगों की संख्या 50 से भी कम है और उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में एक भी कोरोनावायरस का मरीज नहीं है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fifteen − five =