ट्रैक्टर रैली निकलेगी तीन जगह से और इतने किलोमीटर की दी गयी अनुमति

    26 january tractor rally
    image source - google

    कल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस वाले दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली निकलेगी। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा की ट्रैक्टर रैली को लेकर हम यहां से अक्षरधाम जाएंगे, अक्षरधाम से वापस आएंगे और फिर आनंद विहार होकर निकल जाएंगे। ये 46 किलोमीटर का रूट है।

    वहीं किसान नेता हरिंदर सिंह लखोवाल ने कहा की हमारा रूटमैप कुल 500 किलोमीटर का है। हमने रूटमैप बना लिया है और कल नेट पर डाल देंगे। सरकार इंतजाम करे ताकि कुछ गड़बड़ न हो। हमने 3,000 वालंटियर की फोर्स बनाई है ताकि कुछ गड़बड़ न हो। ट्रैक्टर रैली शांतिपूर्वक होगी।

    बता दें किसानों को तीन जगह से ट्रैक्टर रैली निकलने की अनुमति दी गयी है। ये जगह है सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर। टिकरी बॉर्डर से प्रवेश 63-64 किलोमीटर के स्ट्रेच, सिंघु बॉर्डर 62-63 किलोमीटर और गाजीपुर बॉर्डर से 46 किलोमीटर के स्ट्रेच की अनुमति दी गयी है।

    ये जरुरी खबरें भी पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया में Google अपनी सेवाएं कर सकता है बंद

    Asam: पीएम मोदी ने शिवसागर में 1.06 लाख लोगों को दी बड़ी सौगात

    जानें अब तक मंदिर निर्माण के लिए किसने कितना दिया चंदा

    About Author

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    18 + 1 =