लखनऊ में उपद्रव करने वाले अब तक 218 लोग हुए गिरफ्तार

fussers arrested in Lucknow
google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर उपद्रव मचाने वालों में अब तक कुल 218 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। लखनऊ की पुलिस ने रात दिन मेहनत करके और जागकर स्थिति को काबू में किया है। कल रात से पुलिस की दबिश लगातार जारी है और जिसमे 50 से अधिक लोगो को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल राजधानी लखनऊ में हालात अब सामान्य और सुरक्षित हैं। पुलिस लोगों की सुरक्षा और सेवा में जुटी हुई है।

मेरठ जोन में 250 लोग गिरफ्तार, 100 अवैध हथियार जब्त

लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कलानिधि नैथानी ने कहा है की अब संभ्रांत लोगों को पुलिस का साथ देना होगा और मिलजुल कर अमन व चैन स्थापित करना होगा तथा जो गलतफहमिया हो गई हैं उनको दूर करना होगा। उन्होंने कहा कि मै “अपने अधिनस्तो के धैर्य और परिश्रम की सराहना करता हूं कि ऐसी विषम परिष्तिथियों में भी कम फ़ोर्स होने के बाद भी जान जोखिम में डालकर जनहित में डटे रहे”।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुराने लखनऊ के इलाके में दंगा करने वाले उपद्रवियों को चिन्हित कर उनकी फोटो जारी किया है। उन्होंने बताया है कि यह लोग ठाकुरगंज क्षेत्र में बड़ी संख्या में उपद्रव करने में शामिल थे।

About Author