विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पधारेंगे 74 देशों के 285 मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद्

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 20वाँ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ 8 नवम्बर, शुक्रवार से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में प्रारम्भ हो रहा है। इस ऐतिहासिक सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष, न्यायमंत्री, संसद सदस्य, इण्टरनेशनल कोर्ट के न्यायाधीश एवं विश्व प्रसिद्ध शान्ति संगठनों के प्रमुख समेत 74 देशों के 285 से अधिक मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् लखनऊ पधार रहे हैं।

8 से 12 नवम्बर तक आयोजित यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51’ पर आधारित है एवं विश्व एकता, विश्व शान्ति एवं विश्व के ढाई अरब से अधिक बच्चों के सुन्दर एवं सुरक्षित भविष्य को समर्पित है।

महात्मा गाँधी की 150वीं जयन्ती पर सी.एम.एस. में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन के संयोजक डा. जगदीश गाँधी ने बताया कि लखनऊ पधारने से पूर्व 74 देशों से पधार रहे 285 गणमान्य अतिथि दिल्ली में एकत्रित होंगे एवं 6 नवम्बर को दिल्ली से आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे और वहाँ पर ताजमहल समेत अन्य ऐतिहासिक इमारतों का दीदार करेंगे।

इस ऐतिहासिक सम्मेलन में देश के रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह, प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ, प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित, उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा एवं कानून एवं न्यायमंत्री श्री बृजेश पाठक समेत कई गणमान्य हस्तियाँ सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त करेंगे।

About Author