सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला राज्य बना यूपी, जाने अभी तक का अपडेट

One crore corona test in UP
image source - google

कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट हो और सितंबर खत्म होने तक यूपी में एक करोड़ टेस्ट करने का लक्ष्य दिया था जो कि पूरा हो चुका है।

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश ने एक करोड़ टेस्ट की संख्या को पार कर लिया है। अब तक कुल 10098896 सैंपल की जांच की गई है।

इसी के साथ यूपी देश का पहला राज्य बन गया है जिसने एक करोड़ टेस्ट की संख्या को पार कर लिया है। इन 1,00,98,896 टेस्ट में से 56,18,118 एंटीजन टेस्ट, 42,18,033 RT-PCR टेस्ट हुए और 2,62,745 ट्रू-नेट टेस्ट हुए है।

रिकवरी रेट बढ़ा

पिछले 24 घंटों में 5434 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। अब प्रदेश में रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 3,42,415 है। कुल रिकवरी प्रतिशत 85.80% है।

4 लाख के करीब मामले

संक्रमण के मामले में यूपी इस समय 5 वें स्थान पर है। स्वस्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में कोरोना के 399082 मरीज है। इनमे से 50883 एक्टिव मामले है और अब तक 5784 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

11 + 5 =