दुनिया में 13 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, इन देशों में करोना ने मचाई सबसे ज्यादा तबाही

corona impacted countries
the daily tribune

दुनिया के गिने-चुने देशों को छोड़कर बाकी सभी देश कोरोनावायरस महामारी का सामना कर रहे हैं। आज दुनिया भर में संक्रमित मरीजों की संख्या 1347689 हो गई है व मरने वालों की संख्या 74783 पहुंच गई है। संक्रमित लोगों में से 47336 मरीजों की स्थिति बहुत गंभीर बनी हुई है।

जानें उन देशों के बारे में जहां नहीं एक भी कोरोना का मरीज

ज्योतिष कोरोनावायरस की सबसे ज्यादा मार झेल रहे हैं उनमें पहले नाम है अमेरिका जहां पर 367650 लोग संक्रमित हैं व 10983 लोग इस महामारी से मर चुके हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दवाइयों की आपूर्ति के लिए भारत से सहायता मांगी है। ट्रंप ने भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन नाम की दवा का निर्यात करने को कहा है।

अमेरिका में कोरोना का तांडव, कोरोना मरीजों की संख्या ढाई लाख के पास

अमेरिका के बाद स्पेन जहां पर 136675 संक्रमित व 13348 लोग मरे हैं। इटली में 132547 लोग संक्रमित हैं। बता दें दुनिया में सबसे ज्यादा लोग इटली में मरे हैं। यहां पर कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 16523 हो गई है। इसके बाद जर्मनी 103375 संक्रमित व 1810 लोग मरे हैं। इन देशों में प्रतिदिन 10,000 से ज्यादा कोरोनावायरस के मरीज सामने आ रहे हैं। चीन की बात करें तो अब वहां पर कोरोना के बहुत कम मरीज मिल रहे हैं। पिछले 20 दिनों में चीन में सिर्फ 740 मामले सामने आए हैं और 152 मौतें कोरोना कि वजह से हुई है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × 2 =