तपोवन सुरंग: मरने वालों कि संख्या हुई 58, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आयी वजह

uttarakhand tapowan tunnel
image source - google

उत्तराखंड के तपोवन सुरंग में मरने वालों कि संख्या 58 हो गयी है। इन सभी का पोस्टमार्टम किया गया जिसमे पता चला कि इनकी मौत फेफड़ों में पानी भरने और गहरी चोट लगने कि वजह से हुई है।

CMO चमोली डॉ जी.एस. राणा ने इस बात कि जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि आज तक 58 शव बरामद हुए हैं। सभी शवों का पोस्टमार्टम किया गया है। मेरे द्वारा सभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अवलोकन किया गया है। उनकी मृत्यु अत्यधिक चोटें, फेफड़ों में पानी भरने के कारण हुई है।

हमारे डिप्टी सीएमओ के बयान के अनुसार 4-5 दिनों तक लोग सुरंग में जीवित थे, जो पूरी तरह से गलत है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार ऐसी परिस्थिति में चोटों के साथ कोई भी व्यक्ति आधे घंटे से ज्यादा जीवित नहीं रह सकता।

UP: STF ने गिरफ्तार किये PFI के दो सदस्य, इनके पास से भारी मात्रा में मिले…

बता दें रहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। इस हादसे में 200 से ज्यादा लोग लापता हुए थे जिनमें से 58 लोगों के शव मिल चुके है। बाकियों कि तलाश कि जा रही है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × 2 =