मुरादाबाद की रहने वाली तराना को उसके सगे देवर ने मौत के घाट उतार दिया। चीख पुकार सुनकर परिवार वाले आनन-फानन में जब दूसरी मंजिल पर पहुंचे तो देखा कि तराना के शरीर से खून बह रहा था। आनन-फानन मे तराना को अस्पताल लेकर भागे लेकिन इससे पहले कि अस्पताल पहुंच पाते तराना ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मृतक के पेट पर चाकू से कई बार किए गए थे जिसके कारण मृतक के शरीर से काफ़ी सारा खून निकल चुका था और उसकी मृत्यु हो गई। जब मृतक के पति से घटना के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने किसी भी तरह की रंजिश होने से इंकार कर दिया। पति हालत है जहां वह कुछ बता नहीं पा रहा है।
UP : भारी बारिश के बीच लोगों की मदद करने में जुटी सरकार
आखिर किन कारणों के चलते देवर ने भाभी को मौत के घाट उतार दिया। इसकी कोई भी जानकारी नहीं दे पा रहा है, मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब पुलिस प्रशासन से इसके बारे में जानना चाहा तो किसी भी तरह की जानकारी देने से इंकार कर दिया। अब देखना यह है कि आखिर पुलिस तफ्तीश में किन पहलुओं पर खुलासा करती है।