कोरोना के मामले हुए 50 हजार से भी कम, देखें नए आंकड़े

covid-19 india
image source - google

कोरोना के केस लगातार अब कम होते जा रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में COVID-19 के 46,148 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,02,79,331 हुई। 979 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,96,730 हो गई है।

वहीँ 58,578 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,93,09,607 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 5,72,994 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 17,21,268 वैक्सीन (Covid Vaccine) लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,36,63,297 हुआ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,70,515 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 40,63,71,279 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

बागबान की तरह है इस बुजुर्ग दंपत्ति की कहानी, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं

कहाँ कितने मामले एक दिन में

पंजाब में पिछले 24 घंटों में 298 नए मामले, 641 रिकवरी और 11 मौतें दर्ज़ की गई। हरियाणा में 115 नए कोविड मामले, 217 रिकवरी और 17 मौतें दर्ज़ की गई। चंडीगढ़ में 15 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 37 लोग डिस्चार्ज हुए और कोई मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई। तेलंगाना में 748 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,492 लोग डिस्चार्ज हुए और 8 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 131 नए मामले सामने आए।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eleven + two =